#Health_test
------------------
#सफाई_कर्मियों का भी हो रहा #स्वास्थ्य_परीक्षण
#RATLAM / जिले में दिन-रात सेवा में लगे सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण का भी ख्याल रखा जा रहा है। चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया जाकर उचित सलाह तथा आवश्यक औषधियां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। उनको विटामिन बी तथा सी के सप्लीमेंट भी प्रदान किए जा रहे हैं।