नगरीय क्षेत्रों में स्टेशनरी एवम फुटवियर की दुकानें खुलेगी परंतु सिर्फ रहेगी होम डिलवरी की सुविधा।

#Shop_will_open
--
नगरीय क्षेत्रों में स्टेशनरी एंड फुटवियर की दुकान खुलेगी परंतु सिर्फ रहेगी होम डिलीवरी की सुविधा
--


#RATLAM 27 अप्रैल 2020/ जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा रतलाम नगर निगम सहित जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों के लिए जारी आदेश में कहा गया है कि नगरीय क्षेत्रों में समस्त स्टेशनरी तथा फुटवेयर की दुकान प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुली रहेंगी किंतु सिर्फ होम डिलीवरी की सुविधा रहेगी। यह आदेश कंटेंटमेंट क्षेत्र में लागू नहीं होगा। इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स सुधारने वाले तथा प्लंबर अपने टू व्हीलर से होम सर्विस कर सकेंगे।
------------------
धारा 144 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संशोधित आदेश


 रतलाम 27 अप्रैल 2020/ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जारी संशोधित आदेश में रतलाम जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली समस्त ग्रामीण क्षेत्रों की सब्जी, फुटकर, फल, दूध, किराना दुकानें प्रातः 7:00 से दोपहर 1:00 बजे तक खोले जाने हेतु छूट प्रदान की गई है।


 इसी प्रकार स्टेशनरी, फुटवेयर, पीवीसी पाइप, बिल्डिंग मैटेरियल, पानी की मोटर पंप, कूलर, पंखा, एसी, बैटरीज, विद्युत उपकरण सामग्री एवं सर्विस की दुकानें प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ग्राहकों की खरीदी हेतु खुली रहेंगी।


 इसी तरह भवन निर्माण कार्य जैसे लॉकडाउन अवधि के पूर्व निर्माणाधीन मकान एवं मकान की रिपेयरिंग कार्य को निम्नानुसार शर्तों के अधीन प्रतिबंध से मुक्त किया गया है। निर्माण कार्य में लगे सभी व्यक्तियों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना एवं साथ ही हाथ धोने की समुचित व्यवस्था की जाना अनिवार्य होगा। नवीन निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश कंटेंटमेंट क्षेत्र में लागू नहीं होगा।
-------------------
सोमवार को 29 औद्योगिक इकाइयों को पुनः संचालन की अनुमति जारी की गई


#RATLAM 27 अप्रैल 2020/ जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जिले में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 29 औद्योगिक इकाइयों को पुनः संचालन की सशर्त अनुमति जारी की गई है। इस प्रकार अब तक 98 औद्योगिक इकाइयों संचालन की अनुमति जारी की चुकी है।
सोमवार को जिन औद्योगिक इकाइयों का अनुमति जारी की गई उनमें श्री संजयसिंह ग्राम जीवनगढ तहसील आलोट, मेसर्स संतोष स्टोन क्रशर ग्राम बंजली, मेसर्स ओसिया क्राफ्ट धोलावाड रोड रतलाम, मेसर्स केशव मेन्युफेक्चरिंग दिलीप नगर रतलाम, मेसर्स चन्द्रा मोटर्स महू-नीमच रोड औ. क्षेत्र सालाखेडी रतलाम, मेसर्स कृष्णा नलीदार कोल इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स एक्मे फेरो एलायज प्रा.लि. औ. क्षेत्र रतलाम, मेसर्स रतलाम पोलीमर्स प्रोसेसर्स औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स छाजेड प्रिंटरी प्रा.लि. औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स ज्योति इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स ऋषभ इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स खेतान फास्फेट एण्ड प्रेस्टिसाइड प्रा.लि. रतलाम, मेसर्स टेलकम इंटरनेसनल औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स समीर इलेक्ट्रीकल औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स हनुमान प्लास्टिक औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स तिरुपति पेको प्लास्ट औ. संस्थान रतलाम, मेसर्स सुनील इंटरप्राइजेस औ. संस्थान, मेसर्स राहुल पोलीमर्स औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स राम पोलीमर्स औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स सी.के. प्लास्टिक औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, सुनीता कुमावत स्टोन क्रशर ग्राम राजापुरा, मेसर्स विराट माईन्स ग्राम सरवड, मेसर्स जयप्रकाश मिनरल औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, श्री दिव्यांसु मंडलेचा ग्राम मलवासा, मेसर्स कैलाश कुमावत स्टोन क्रशर ग्राम सरवनीखुर्द, मेसर्स मयंक इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स सौरभ सीमेंट प्रोडक्ट्स ग्राम बिबडौद, मेसर्स कटारिया वायर्स प्रा.लि. औ. संस्थान रतलाम, मेसर्स कटारिया प्लास्टिक प्रा.लि. औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स डी.पी.के. प्रोडक्ट डोसीगांव शामिल है।