जिसकी तस्वीर पर देश ने कहा- गर्व है, शिवराज सरकार ने अब उसी का किया ट्रांसफर

भोपाल. राजधानी भोपाल के सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया को शासन ने हटा दिया है। उन्हें सीहोर का सीएमएचओ बनाया गया है। वही, सीहोर के सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी को भोपाल का नया सीएमएचओ बनाया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही डॉ डेहरिया की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिस पर सीएम शिवराज ने कहा था ' हमें आप पर गर्व है'


दरअसल, कुछ दिन पहले भोपाल के तत्कालिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( सीएमएचओ ) की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। डॉ सुधीर कुमार डेहरिया पांच दिनों की लगातार ड्यूटी के बाद अपने परिवार से मिलने घर पहुंचे थे और कुछ वक्त बिताकर घर के बाहर से ही ड्यूटी पर फिर से लौट गए थे। वह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह अपने घर के बाहर बैठे दिखाई दे रहे हैं।


इस तस्वीर में डॉ डेहरिया अपने घर के बाहर एक छोटी सी दीवार पर बैठे हुए चाय पीते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि उनके परिवार के सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके कुछ दूर गेट पर खड़े थे। डॉ डेहरिया चाय का कप हाथ में लिए हुए अपने परिवार से बात कर रहे थे।


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुआ लिखा था कि मिलिये डॉ सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के सीएमएचओ हैं। सोमवार को वो पांच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पीए घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए। डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हजारों-लाखों कोरोना वारियर्स को मेरा शत-शत नमन। हमें आप पर गर्व है।