आवश्यक वसुओं के लिए जिला प्रशासन करे व्यवस्था. रतलाम शहर में सब्जिया जो कि घर पहुच सेवा ऊंचे दाम पर बेची जा रही है

रतलाम- यदि किसी दूर कॉलोनी में किराना समान की जरूरत हो तो वह आपूर्ति कैसे होगी क्योंकि घर पोहच सेवा में जो दुकाने है वह दूर के कॉलोनी छेत्र में रहने वाले नागरिक का या तो मोबाइल नही उठाते या समान ज्यादा राशि का लो और वो भी समय पे नही पोहचा रहे है रोज़ मजदूरी कर के कमाने वाले लोग ज्यादा राशि का सामान कैसे लेंगे लॉक डाउन के चलते वो लोग मजदूरी पे भी नही जा रहे है