🍁जिला चिकित्सालय रतलाम की लापरवाही🍁
जिला चिकित्सालय रतलाम में एक व्यक्ति दिनांक 29-03-2020 रविवार को शाम को सर्दी खांसी व बुखार दिखाने के लिए गया तो वहाँ पे मौजूद डयूटी डॉक्टर ने मरीज़ को 2 मीटर दूर बिठा के पूछा क्या परेशानी है तो मरीज़ ने कहा 2 दिन से बुखार है सर्दी और खांसी बहुत ज्यादा है फिर डॉक्टर ने पूछा के आप कही बाहर गए थे तो मरीज़ ने कहा नही ओर डॉक्टर ने बिना कुछ चेक कर बाहर से मेडिकल की दवाई लिख दी जबकि अभी इतनी बड़ी महामारी चल रही है इसका ख्याल भी नही किया डॉक्टर ने न ही टेम्प्रेचर चेक किया न ऑक्सीज़न न पल्स कुछ भी चेक किये बिना बाहर मेडिकल की दवा पर्ची पे लिख दी अगर ऐसी ही लापरवाही चलती रही जिला चिकित्सालय में तो रतलाम में भी दूसरे शहरों की तरह महामारी फैलने से कोई रोक नही सकता है रतलाम कलेक्टर साहब को इस बात पे गोर करना चाहिए.....